Ad
रॉ के मेन इवेंट ट्रिपल थ्रेट मैच के शुरुआती समय मे सैथ रॉलिन्स ने फिन बैलर के खिलाफ स्प्रिंगबोर्ड अटैक आजमाने की कोशिश की। वैसे इस तरह के सेटअप पर वो अक्सर नी स्ट्राइक करते हैं। इस बार उन्होंने क्रॉसबॉडी ब्लॉक इस्तेमाल करने की कोशिश की। वैसे यहां पर फिन बैलर ने भी नी स्ट्राइक के बारे में सोचा था, क्योंकि क्रॉसबॉडी ब्लॉक के लिए वो खुद तैयार नहीं थे। रॉलिन्स सीधे जाकर बैलर के सिर पर जा टकराएं और फिर इसे लेकर अनाउंस टीम को भी चिंता होने लगी। वैसे यहां पर कोई दुर्घटना नहीं हुई, लेकिन हमारे पहले यूनिवर्सल चैंपियन को लेकर हमे चिंता होने लगी। इसलिए इसे पहले स्थान पर रखा गया है। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor