WWE Raw, 8 मई 2017: शो के दौरान हुई 5 बड़ी गलतियां

shasha

वर्तमान में WWE बाहर परफार्म कर रहा है, जिसका मतलब है कि इस हफ्ते का मंडे नाइट रॉ लंदन, इग्लैंड से लाइव था। रॉ के इस शो पर क्राउड सामान्य से थोड़ा बेहतर था, लेकिन दुखद बात यह है कि यह शो बिल्कुल भी इवेंटफुल नहीं था। रॉ के इस एपिसोड पर अगर एक नज़र डाले तो हम देखते है कि एक मजेदार नंबर वन कंटेंडर टैग-टीम टर्मोइल मैच शामिल किया गया था, जिसमें गोल्डन ट्रूथ अपने करियर के पुनरुद्धार की कोशिश करते हुए नज़र आए। इसके अलावा गोल्डस्ट द्वारा एक भावुक प्री-मैच प्रोमो के अलावा रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक सैगमेंट देखने को मिला। इसके अलावा रॉ का यह एपिसोड कुछ खास नहीं था, शो के दौरान कई गलतियां देखने को मिली। देखा जाए तो रॉ का ये एपिसोड किसी भी मायने में शानदार नहीं था, शो पर कई गलतियां देखने को मिली, जिसे नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है। तो आइए बिना किसी देरी के रॉ के शो पर हुई 5 गलतियां पर एक नज़र डालते है:

Ad

फ़ॉक्स का कंधा ऊपर था

WWE में हाल ही में पिनफाल के दौरान गलती करने की बुरी आदत देखी गई हैं, जब दोनों कंधे नीचें नहीं है, हालांकि समोआ जो के साथ हाल ही में गलत गिनती करना एक स्टोरीलाइन का हिस्सा था। साशा बैंक्स और एलिसा फॉक्स के बीच रॉ के इस एपिसोड पर हुए मैच में साशा ने भले ही जीत हासिल की, लेकिन आप देख सकते हैं जब साशा ने डबल नी का प्रयोग एलिसा पर किया और पिनफाल की गिनती हुई तब एलिसा का कंधा ऊपर था। यह वाकई ध्यान देने वाली ची़ज थी। "नो मोर किड्स" लंदन में हुए रॉ के एपिसोड पर क्राउड बहुत शानदार था, वह किसी भी तरह से निराश नहीं होना चाहते थे। लेकिन टैग-टीम टर्मोइल मैच के दौरान एक फनी चैंट सुनाई देने को मिली जब शेमस और सिज़रो, हीथ स्लेटर और रायनो को पीट रहे थे। cesero मैच के दौरान हीथ स्लेटर की टी-शर्ट पर "He’s got kids" का स्लोगन चिपका था, जब सिज़ेरो रायनो को पीछे से पकड़ से दोनों पैरो के बीच में मार रहे थे तभी क्राउड की तरफ से "नो मोर किड्स" का चैंट होना शुरु हो गया। अजीब लेग स्वीप दुुनिया में हर जगह सैथ रॉलिंस और समोआ जो मेन इवेंट में हो सकते हैं। लंदन क्राउड के सामने दोनों फेस शानदार लग रहे थे, लेकिन मैच के दौरान एक मिसस्टेप देखने को मिला। seth3 ब्रेक से जाने से पहले समोआ जो ने रोप के दूसरी तरफ खड़े रॉलिंस पर एक लेग स्वीप मारा, जिससे रॉलिंस के हाथ से रोप छूट गई और वह नीचें फ्लोर पर गिर गए, लेकिन समोआ का लेग स्वीप पूरी तरह से अजीब था। ब्रॉन के लिए यह आसान नहीं है रॉ के इस एपिसोड पर रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक और सैगमेंट देखने को मिला। ब्रॉन को 4 से 8 हफ्ते अनुपस्थित रहने के लिए के मेडिकल कारणों की जरुरत है, और यह रोमन रेंस के अटैक से यह कारण सामने आया है। straum ब्रॉन पर यह हमला एक एक अपमानजनक पल के चिह्नित किया जा रहा है, क्योंकि हम देख सकते हैं कि ब्रॉन के हाथ पूरी तरह से सही नहीं था, और यह हमला उनके लिए सही नहीं था, लेकिन हमें लगता है कि ब्रॉन को अनुपस्थित रहने के कारण के लिए इस हमले को कराया गया है। चेयर शॉट rrrrrr ब्रॉन स्ट्रोमैन और कलिस्टो के मैच में रोमन रेंस ने बीच में आकर स्ट्रोमैन की पिटाई कर दी, लेकिन रोमन और ब्रॉन के बीच हुए इस सैगमेंट में एक बड़ी गलती देखने को मिली। आप ऊपर देख सकते हैं जब रोमन चेयर से ब्रॉन के सर के ऊपर अटैक कर रहे थे तो उनका शॉट टारगेट से दूर था। लेखक:मिच निकेलसन, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications