WWE Raw, 28 नवंबर 2016: शो में हुई गलतियां और खराब पल

इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ का शानदार एपिसोड देखने को मिला। शो में फिलर्स थे, औसत से ऊपर मैच और साथ ही में क्राउड़ को एन इवेंट में नया चैम्पियन भी देखने को मिला। रॉ की सफलता का सारा श्रेय शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स को जाता है। इसके साथ ही रिक फ्लेयर का रिंग में आकर नए चैम्पियन के साथ सेलिब्रेट करना भी सबको काफी पसंद आया। एक शानदार रैसलिंग नाइट के बावजूद, शो में काफी गलतियाँ भी हुई। 3 घंटे के शो में ऐसी चीजें हो जाती है। केविन ओवंस और रोमन रेंस के बीच एक एक्शन पैक मैच देखने को मिला, लेकिन शुरुआती सेगमेंट में यूनिवर्सल चैम्पियन की गलती को आसानी से भुलाया नहीं जा सकता। साशा बैंक्स के लिए रॉ काफी यादगार रही, क्योंकि वो दोबारा रॉ विमेन्स चैम्पियन बनीम लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि जो मदद उन्हें रेफरी से मिली उसे आसानी से भुला दिया जाए। आइए नज़र डालते है नवंबर के रॉ एडिशन में हुए 5 स्लिप अप, खराब पल और गलतियों पर। 1- रेफरी की मदद 203_RAW_11282016jg_0817--1ef001dd6b0d41f705bd13dddcd29aed रॉ के मेन इवेंट में साशा बैंक्स ने शार्लेट फ्लेयर को हराकर तीसरी बार रॉ विमेन्स चैंपियनशिप को अपने नाम किया। यह एक एतेहासिक पल था, क्योंकि पहली विमेन्स टाइटल मैच में कही भी फॉल्स काउंट की शर्त थी। यह एक अच्छा मैच था। साशा की जीत बढ़ी थी, लेकिन यह उन्होंने खुद से नहीं किया। WWE रेफरी से उम्मीद की जाती है कि वो किसी का भी पक्ष ना ले, लेकिन रेफरी ने साशा को मुश्किल के समय उनकी मदद की। जब शार्लेट उन्हें लॉक में फसा रही थी, जिससे साशा आसानी से टैप आउट कर देती, लेकिन रेफरी ने केंडो किक को साशा के पास कर दिया। उस स्टिक की मदद से साशा ने खुद को लॉक से छुड़ाया और अंत में वो चैम्पियन भी बनी। 2- लाइव सेगमेंट में दांत गिरना 042_RAW_11282016dg_0802--e36b93b0a353798d2d050d6e5181ee21 पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सेमी जेन को इतनी बुरी तरह से मारा कि मिक फोली को बाहर आकर उस मैच को रुकवाना पड़ा। इस हफ्ते आर ट्रुथ के खिलाफ मिली जीत के बाद स्ट्रोमैन ने ट्रुथ के जोड़ीदार गोल्डस्ट पर हमला कर दिया और उन्हें बचाने आए सेमी जेन। हालांकि पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी स्ट्रोमैन ही सेमी पर हावी रहे। पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी मिक फोली को बीच में आना पड़ा। कमर्शल ब्रेक के बाद जेन सीधे-2 फोली पर हल्ला बोल रहे थे कि उन्हें वो मौका नहीं मिल रहा, जो किसी समय में खुद फोली को मिला था। फोली ने भी तेज होकर उनका जवाब दिया, लेकिन उसमें क्या? जब वो बोल रहे तभी उनका दांत टूट कर गिर गया, जिसे फोली ने फैक दिया। 3- स्टफिंग लाना टर्की 084_RAW_11282016cm_0591--446d8d7cd4388030ae173919abb78e17 WWE एक पीजी शो है, लेकिन एंजो और कैस इससे जरा हट रहे है। पिछले हफ्ते एंजो अमोरे ने लाना से कुछ गलत कहा था और इस हफ्ते भी उन्होंने लाना से गलत भाषा में बात की। यह कहा तक सही है? एंजो अमोरे मज़ाक करते है और वो अच्छे भी होते है। लेकिन कही बार ऐसा भाषा का इस्तेमाल किया जाता है, जोकि बच्चों के लिए थोड़ा ज्यादा हो जाता है। इन चीजों का ध्यान रखा जाना चाहिए। 4- केविन ओवंस का लगातार बोलते रहना 141_RAW_11282016jg_0533--bc064e6fc578c50c002dfbc5083b9be6 केविन ओवंस इकलौते ऐसे सुपरस्टार है, जोकि रैसल करते समय किसी भी स्तिथी में बोलते रह सकते है और अपने विरोधी को परेशान कर दें। शुरुआती सेगमेंट में उन्होंने टाइटल का नाम लेने में गलती कर दी थी, लेकिन बाद में रेंस के खिलाफ मैच में वो उसको कवर करते नज़र आएँ और उन्हें ऐसे देखकर अच्छा भी लगा। उन्होंने मैच के दौरान रेंस को दोबारा फुटबॉल खेलने के लिए भी कह दिया था और उन्होंने बड़ी बेबाकी से उनकी इन्सल्ट की। 5- द यूनिवर्सल? 017_RAW_11282016cm_0118--f9fa233ec724db883960ed27c84016e4 रॉ की शुरुआत में केविन ओवंस को यूनिवर्सल चैम्पियन कहने में तकलीफ महसूस हुई और वो यह कहते हुए अटके भी। जब भी वो माइक के साथ आते है, वो हमेशा ही काफी अच्छा करते है, तो यह गलती उनकी माफ की जा सकती है। हालांकि फिर भी इस लिस्ट में उनका नाम आ ही गया। लेकिन फिर भी WWE में बेस्ट ही रहेंगे। इस गलती के बावजूद क्रिस जेरिको और केविन ओवंस हाइलाइट रील के एडिशन में पॉइंट से नहीं हटे। लेखक- मिच निकलसन, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications