रॉ के मेन इवेंट में साशा बैंक्स ने शार्लेट फ्लेयर को हराकर तीसरी बार रॉ विमेन्स चैंपियनशिप को अपने नाम किया। यह एक एतेहासिक पल था, क्योंकि पहली विमेन्स टाइटल मैच में कही भी फॉल्स काउंट की शर्त थी। यह एक अच्छा मैच था। साशा की जीत बढ़ी थी, लेकिन यह उन्होंने खुद से नहीं किया। WWE रेफरी से उम्मीद की जाती है कि वो किसी का भी पक्ष ना ले, लेकिन रेफरी ने साशा को मुश्किल के समय उनकी मदद की। जब शार्लेट उन्हें लॉक में फसा रही थी, जिससे साशा आसानी से टैप आउट कर देती, लेकिन रेफरी ने केंडो किक को साशा के पास कर दिया। उस स्टिक की मदद से साशा ने खुद को लॉक से छुड़ाया और अंत में वो चैम्पियन भी बनी।
Edited by Staff Editor