पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सेमी जेन को इतनी बुरी तरह से मारा कि मिक फोली को बाहर आकर उस मैच को रुकवाना पड़ा। इस हफ्ते आर ट्रुथ के खिलाफ मिली जीत के बाद स्ट्रोमैन ने ट्रुथ के जोड़ीदार गोल्डस्ट पर हमला कर दिया और उन्हें बचाने आए सेमी जेन। हालांकि पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी स्ट्रोमैन ही सेमी पर हावी रहे। पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी मिक फोली को बीच में आना पड़ा। कमर्शल ब्रेक के बाद जेन सीधे-2 फोली पर हल्ला बोल रहे थे कि उन्हें वो मौका नहीं मिल रहा, जो किसी समय में खुद फोली को मिला था। फोली ने भी तेज होकर उनका जवाब दिया, लेकिन उसमें क्या? जब वो बोल रहे तभी उनका दांत टूट कर गिर गया, जिसे फोली ने फैक दिया।
Edited by Staff Editor