WWE एक पीजी शो है, लेकिन एंजो और कैस इससे जरा हट रहे है। पिछले हफ्ते एंजो अमोरे ने लाना से कुछ गलत कहा था और इस हफ्ते भी उन्होंने लाना से गलत भाषा में बात की। यह कहा तक सही है? एंजो अमोरे मज़ाक करते है और वो अच्छे भी होते है। लेकिन कही बार ऐसा भाषा का इस्तेमाल किया जाता है, जोकि बच्चों के लिए थोड़ा ज्यादा हो जाता है। इन चीजों का ध्यान रखा जाना चाहिए।
Edited by Staff Editor