केविन ओवंस इकलौते ऐसे सुपरस्टार है, जोकि रैसल करते समय किसी भी स्तिथी में बोलते रह सकते है और अपने विरोधी को परेशान कर दें। शुरुआती सेगमेंट में उन्होंने टाइटल का नाम लेने में गलती कर दी थी, लेकिन बाद में रेंस के खिलाफ मैच में वो उसको कवर करते नज़र आएँ और उन्हें ऐसे देखकर अच्छा भी लगा। उन्होंने मैच के दौरान रेंस को दोबारा फुटबॉल खेलने के लिए भी कह दिया था और उन्होंने बड़ी बेबाकी से उनकी इन्सल्ट की।
Edited by Staff Editor