रॉ की शुरुआत में केविन ओवंस को यूनिवर्सल चैम्पियन कहने में तकलीफ महसूस हुई और वो यह कहते हुए अटके भी। जब भी वो माइक के साथ आते है, वो हमेशा ही काफी अच्छा करते है, तो यह गलती उनकी माफ की जा सकती है। हालांकि फिर भी इस लिस्ट में उनका नाम आ ही गया। लेकिन फिर भी WWE में बेस्ट ही रहेंगे। इस गलती के बावजूद क्रिस जेरिको और केविन ओवंस हाइलाइट रील के एडिशन में पॉइंट से नहीं हटे। लेखक- मिच निकलसन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor