आने वाले रविवार (भारत में सोमवार) को द मिज और उनके 4 साथी मिलकर टीएलसी पीपीवी के मेन इवेंट पर द शील्ड के साथ मुकाबला करते नज़र आएंगे। द मिज के साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन, द बार और केन नज़र आएंगे। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड पर केन सबको चौंकाते हुए वापसी की और टीएलसी पर होने वाले 5 ऑन 3 हैंडीकैप मैच के 5वें मेंबर के रुप में नज़र आए।
केन की वापसी के साथ रॉ के इस शो पर कई चीजें हुई। रॉ के इस एपिसोड को देखने के बाद हमें उम्मीद है कि टीएलसी पीपीवी एक शानदार पीपीवी होगा, हालांकि रॉ के इस शो पर काफी गलतियां भी थी। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम रॉ के इस एपिसोड की 5 गलतियां लेकर आए हैं।
खनूी साशा
1 / 5
NEXT