नए क्रूजरवेट चैंपियन
Ad
कलिस्टो कभी भी प्रोमो कट करने की लिस्ट में नहीं आते है, लेकिन माइक्रोफोन पर वह काफी शानदार है हालांकि WWE ने उन्हें ज्यादा समय नहीं दिया है। इसके अलावा रिंग में काफी शानदार नज़र आते हैं, तो फिर WWE उन्हें सही तरीके से क्यों नहीं आगे बढ़ा रहा है। रॉ के इस एपिसोड में वह एंजो अमोरे के साथ एक सैगमेंट में नज़र आए, लेकिन यहां पर गलती यह हुई कि कलिस्टो ने कहा कि वह इस रविवार को नए क्रूजवेट चैंपियन बनने जा रहे है, लेकिन असल बात यह है कि वह पहले से है क्रूजवेट चैंपियन हैं।
Edited by Staff Editor