कोरी ने कहा "सुपर साइयन"
Ad
रॉ के इस एपिसोड पर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ बनाम शेमस, सिजेरो के बीच हुआ, लेकिन मैच के दौरान कोरी ग्रेव्स एक फ्रेज का यूज करते हुए कहा' सुपर साइयन', लेकिन वह यह जानते थे कि उनकी यह गलती सोशल मीडिया पर पकड़ ली जाएगी। हमारे ख्याल से कोरी को अगली बार साइयन के वर्जन को सुधारने की जरुरत होगी।
Edited by Staff Editor