रिच का ओवर-शूट
रिच स्वान और सैड्रिक एलेक्जेंडर एक सॉलि़ड टैग टीम के रुप में हैं। सबसे बड़े ब्रांड के रुप में वह रॉ पर काफी शानदार नज़र आ रहे हैं। हालांकि रॉ के इस एपिसोड के दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब रिच गलती कर बैठे। 10 मैन टैग टीम क्रूजवेट मैच के दौरान ने रिच ने अपने विरोधी के ऊपर छलांग लगा दी।
हालांकि रिच इसे अच्छी तरह से नहीं कर पाए। कमेंट्री में बैठे माइकल कोल ने भी इस चीज को नोटिस करते हुए कहा कि उनका यह फ्लाई मूव सही नहीं था।
Published 25 Oct 2017, 08:32 IST