गिटार शॉट के बाद जेसन का हाथ
इलायस और जेसन जॉर्डन टीएलसी पर हुए मुकाबले के बाद इस हफ्ते की रॉ पर एक रीमैच में शामिल हुए। रॉ पर इस मैच में जेसन ने डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए जीत हासिल की। हालांकि जेसन जॉर्डन एक गलती कर बैठे। इलायस के जेसन के सिर पर गिटार मारने के बाद जेसन को सच में चोट लग गई। उनका बांया हाथ सूज गया था और उस पर चोट साफ दिख रही थी, लेकिन जेसन को ऐसा करने की कोई जरुरत नहीं थी।
Edited by Staff Editor