रॉ का यह एपिसोड डैनवर के पेप्सी सैंटर से लाइव था, जहां पर हमें कुछ शानदार मैच देखने को मिले, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम सैथ रॉलिंस का मैच सबसे शानदार था। इसके अलावा द मिज का शेमस और सिज़रो के साथ मिलकर रोमन रेंस को पाबरबॉम्ब देना इस एपिसोड की खास बात थी। कई मायनों में रॉ का यह एपिसोड काफी अच्छा रहा लेकिन जैसा कि हमने देखा है कि शो चाहे कितना भी अच्छा लेकिन उसमें कुछ न कुछ गलतियां जरुर होती हैं। शो के दौरान कई बड़ी गलतियां देखने को मिली, जिसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं, इसी कड़ी में हम रॉ के इस एपिसोड की 5 बड़ी गलतियां लेकर आए हैं।
साशा के मुंह से खून निकलना
1 / 5
NEXT