एंजो द्वारा सबका मजाक बनाना
Ad
बैकस्टेज पर मौजूद रैसलर एंजो अमोरे की हिम्मत से बहुत ज्यादा नफरत करते है, लेकिन निश्चित रुप से वह सराहना के योग्य हैं। क्रूजरवेट चैंपियन के रुप में वह इस हफ्ते से रिंग में बाकी रैसलरो को ललकार रहे थे। रॉ के इस शो पर एंजो अमोरे का होना काफी शानदार था, हालांकि इस हफ्ते कलिस्टो ने रिंग में एंट्री कर उनकी धुनाई की। लेखक: मिच निकेलनस, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor