WWE Raw, 11 सितम्बर 2017: शो में हुई 5 बड़ी गलतियां

ela1

मंडे नाइट रॉ में प्रोमोज़ अब काफी कॉमन होता जा रहा है। रोमन रेंस और जॉन सीना के माइक स्किल्स की बैटल के बाद WWE ने इस हफ्ते फिर ऐसा करने का निर्णय लिया। इसके बाद द मिज़ ने भी एंज़ो अमोरे की धज्जियां उड़ाई। दोनों ही प्रोमोज शानदार रहे। यह प्रोमोज रॉ की सबसे बड़ी हाईलाइट थे। इसके अल्वा ब्रॉन स्ट्रोमैन ने डिसक्वॉलिफाई होने के बाद नियमों को तोड़ने की कोशिशें की। माइकल कोल ठीक से काउंट नहीं कर पाए, मैट हार्डी रोप में उलझ गए और शो में ऐसी ही काफी गलतियां हुईं। आइए नज़र डालते हैं शो में हुई 5 ढिलाई, गलतियां और बेरहम मोमेंट्स पर:


इलायस सैमसन ने एक काउंट में ही किकआउट कर दिया

कमेंटरी में हुई गलतियां ज्यादा बार सामने नहीं आती हैं लेकिन जब इलायस ने कलिस्टो के आर्म पर लगातार अटैक किया तो कलिस्टो ने बचाव के लिए विक्ट्री रोल के साथ काउंटर किया और पिनफॉल की कोशिश की। हालांकि इलायस ने सिर्फ एक काउंट के बाद किकआउट किया लेकिन कॉमेंटेटर माइकल कोल ने दो काउंट कहा। यह छोटी से गलती थी लेकिन उनके साथी कमेंटेटर्स ने भी उन्हें सुधारने की कोशिश नहीं की। अंत में इलियास ने मैच जीता।

जॉन सीना को ड्रग टेस्ट की तरह देखिये

roman rd

रोमन रेंस और जॉन सीना पिछले हफ्ते एक शानदार प्रोमो दिया था जो काफी एंटरटेनिंग था और रोमन रेंस के जेसन जॉर्डन को हराने के बाद सीना और रेंस एक बार फिर आमने-सामने आए और एक दूसरे पर निशान साधा। रोमन ने कुछ अच्छी लाइन्स बोली और सीना के मूवी करियर को लेकर इंसल्ट किया। लेकिन इसके बाद जॉन ने 2016 में रोमन रेंस के फेल ड्रग टेस्ट का रेफ़्रेन्स दिया और सारी लाइमलाइट बटोर लीं।

डिसक्वॉलिफिकेशन कहां हैं ?

dq

जॉन सीना और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच आसानी से पीपीवी में मेन इवेंट हो सकता था, लेकिन नो मर्सी के पहले रॉ में दोनों की भिड़ंत हुई। यह एक मनी मैच था और मंडे नाइट फुटबॉल से दर्शक खींचने के लिए कराया गया था। हालांकि इस मैच में स्ट्रोमैन ने रिंग के बाहर स्टील स्टेप लिया और सीना के चेहरे पर दे मारा। इसके एक मिनट बाद माइकल कोल ने कमेंट्री में बताया कि यह नो होल्ड्स बार्ड मैच था। बाद में ब्रॉन ने जॉन को स्टेप्स पर पावरस्लैम भी मारा लेकिन इसके बाद भी रेफरी ने उन्हें डिसक्वॉलिफाई नहीं किया।

द मिज़ ने की एंज़ो की बेइज़्ज़ती

dq1

यह काफी अजीब था। ऐसा लग रहा था कि WWE के राइटर एंज़ो को दुश्मन बनाकर उनसे बदला ले रहे हैं। मिज़ ने साबित किया कि माइक्रोफोन में उनका कोई सानी नहीं है और यह एक शानदार प्रोमो था। मिज़ ने अमोरे के बस से खदेड़ने, 205 लाइव में रेलगेट होने और अपने ही दोस्त द्वारा छोड़ने की काफी बातें सुननी पड़ी।

मैट हार्डी को लगी ठोकर

dq2

इस हाईलाइट के पहले सिज़ेरो भी टॉप रूप से गिरते-गिरते बचे थे। हालांकि मैट हार्डी को पिनफॉल अटेम्प को रोकना था, लेकिन वह सिज़ेरो तक पहुंचने में ही असफल रहे और WWE के लाइसेंसेड ऑफिशियल ने इस गलती को कवर करने की कोशिश में काउंट करना रोक दिया। लेखक: मिच निकल्सन, अनुवादक: मनु मिश्रा