WWE के पीपीवी नो मर्सी से पहले यह रॉ का आखिरी एपिसोड था, जहां हमें केवल निराशा हुई। नो मर्सी पीपीवी से पहले रॉ के इस एपिसोड के लिए हमें उम्मीद थी कि यह एपिसोड काफी धमाकेदार होगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। कार्ड पर होने वाले कई मैचों के लिए बिल्ड अप की जरुरत थी, लेकिन हमें ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिला। शो के दौरान कई बड़ी गलतियां देखने को मिली, जिसे हम नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं, इसी कड़ी में हम रॉ के इस एपिसोड की 5 बड़ी गलतियां लेकर आएं हैं।
रिंग में एंट्री करते समय पैर का फिसलना
1 / 5
NEXT