तकनीकी रुप से बड़ा नहीं
एक स्क्रीन प्रोमो के दौरान पॉल हेमन ने यह दावा किया कि उनके क्लाइंट ब्रॉन स्ट्रोमैन पहले बार अपने से बड़े रैसलर से मुकाबला करने जा रहे हैं। जी हां, ब्रॉन स्ट्रोमैन की हाइट 6'8" और वज़न 385 lbs है जो कि ब्रॉक लैसनर से ज्यादा है। लेकिन पॉल हेमन ने यहां पर एक गलती कर दी, क्योंकि इससे पहले लैसनर ने कई मौकों पर बिग शो के साथ मुकाबला किया है, और बिग शो की हाइट 7'0''है जो की स्ट्रोमैन से कहीं ज्यादा है। हमें लगता है कि हेमन को इस तथ्य में सुधार करना चाहिए।
Edited by Staff Editor