WWE के पीपीवी नो मर्सी से पहले यह रॉ का आखिरी एपिसोड था, जहां हमें केवल निराशा हुई। नो मर्सी पीपीवी से पहले रॉ के इस एपिसोड के लिए हमें उम्मीद थी कि यह एपिसोड काफी धमाकेदार होगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। कार्ड पर होने वाले कई मैचों के लिए बिल्ड अप की जरुरत थी, लेकिन हमें ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिला। शो के दौरान कई बड़ी गलतियां देखने को मिली, जिसे हम नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं, इसी कड़ी में हम रॉ के इस एपिसोड की 5 बड़ी गलतियां लेकर आएं हैं। रिंग में एंट्री करते समय पैर का फिसलना जेसन जॉर्डन और द मिज के बीच इस हफ्ते काफी गहमागहमी देखने को मिली, उनके साथ कर्ट एंगल भी रिंग में मौजूद थे। रॉ के मेन इवेंट के दौरान जेसन जॉर्डन 5 बाकी रैसलरों के साथ रिंग में आने के लिए काफी उत्साहित थे, लेकिन जेसन कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गए। जी हां, रिंग में एंट्री करते समय जेसन का पैर फिसल गया, हालांकि उन्होंने अपनी गलती सुधारने की कोशिश की, लेकिन वह कैमरे की नज़र में कैद होने से नहीं बचा पाए।