एलेक्स रिले का नाम ड्रॉप
इस हफ्ते रॉ के एपिसोड पर जॉन सीना के बिना रोमन रेंस ने अपना विवाद जारी रखा, लेकिन रोमन इस अकेलेपन में कुछ ऐसे काम कर गए जिसकी उम्मीद नहीं थी। उन्होंने WWE द्वारा बैन शब्द का इस्तेमाल किया, हमें लगता है WWE को इसे ऑन एयर नहीं करना चाहिए था। यह वाकई काफी अपमानजनक था। इसके अलावा रोमन रेंस ने एलेक्स रिले का नाम लिया , उनका इशारा इस ओर था कि कैसे सीना ने एलेक्स को करियर को खत्म करने में भूमिका निभाई थी। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor