नो मर्सी पीपीवी के बाद बारी थी मंडे नाइट रॉ की, नो मर्सी के सफल होने के बाद रॉ पर कुछ दबाव जरुर था। रॉ के इस एपिसोड पर कई शानदार मैच देखने को मिले, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम डीन एम्ब्रोज़ का मैच सबसे शानदार था। इसके अलावा सैथ रॉलिंस बनाम शेमस, रोमन रेंस बनाम द मिज के बीच हुआ मैच भी शानदार थे। रॉ का यह एपिसोड काफी अच्छा था, लेकिन जैसा कि हमने देखा है कि शो चाहे कितना भी अच्छा लेकिन उसमें कुछ न कुछ गलतियां जरुर होती हैं। शो के दौरान कई बड़ी गलतियां देखने को मिली, जिसे हम नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं, इसी कड़ी में हम रॉ के इस एपिसोड की 5 बड़ी गलतियां लेकर आएं हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथ से खून निकलना
1 / 5
NEXT
Published 27 Sep 2017, 14:10 IST