WWE Raw, 4 सितंबर 2017: शो में हुई 5 बड़ी गलतियां

मंडे नाइट रॉ का लेटेस्ट एपिसोड काफी अच्छा रहा और हमें रैसलिंग की एक शानदार रात देखने को मिली। हमें जॉन सीना vs जैसन जॉर्डन, द मिज़ vs जैफ हार्डी और बिग शो vs ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला। WWE ने एक अच्छा एपिसोड डिलीवर किया लेकिन इसके बावजूद शो में कुछ ढिलाईयां और गलतियां नज़र आईं और WWE को अभी भी शो की डिटेल्स में काम करने की जरूरत है। आइए नज़र डालते हैं शो में हुई 5 ढिलाई, गलतियां और बेरहम मोमेंट्स पर...


अपने पीछे देखिये, डीन

हम इस आर्टिकल की शुरुआत शो में हुई छोटी ढिलाई से कर रहे हैं। मौजूदा रॉ टैग टीम चैंपियंस सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के ख़िलाफ अपने मैच के लिए रिंग में एंट्रेंस कर रहे थे। लेकिन एक मोमेंट ऐसा आया जब दोनों एक-दूसरे से टकरा गए। एम्ब्रोज़ ने पीछे मुड़कर थोड़ी देर देखा कि क्या हो रहा है? लेकिन बाद में सब ठीक हो गया और दोनों ने अपनी रिंग में एंट्री की।

कर्ट एंगल 205 लाइव के चार्ज में कब से हैं?

कर्ट एंगल मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर हैं। क्रूज़रवेट रैसलर्स उनके शो में आते हैं और क्रूज़रवेट डिवीज़न का मंगलवार रात को अपना अलग 205लाइव एक्सक्लूसिव शो भी है। नेविल ने बैकस्टेज सेगमेंट में यह कहा कि कर्ट एंगल अब उनके डिवीज़न में भी हैं। यह काफी बड़ा खुलासा है और इस बात को जानकर काफी हैरानी होती है कि एंगल अगर शो का हिस्सा हैं तो वह शो में अभी तक नज़र क्यों नहीं आएं हैं। 205 लाइव में अन्य शो की तरह एक अथॉरिटी फिगर की जरूरत है और एंगल शो में आकर इस कमी को पूरा कर सकते हैं।

जैफ हार्डी की खतरनाक लैंडिंग

जैफ हार्डी का एप्रॉन से फ्लोर पर गिरना ढिलाई नहीं थी, यह WWE रॉ के बेरहम मोमेंट्स में से एक थी। जैफ ने खुद एप्रॉन में लैंड करने के बजाए फ्लोर पर गिरे। मिज़ ने जैफ के पैर में वार किया और जैफ खतरनाक अंदाज़ में नीचे गिरे। जैफ़ हार्डी अब करियर की ऐसी स्टेज में हैं जहां उन्हें सिर्फ बड़े मैचों में ऐसा रिस्क उठाना चाहिए। हालांकि यह अच्छी बात है कि रॉ में भी वह अपना पूरा एफर्ट लगा रहे हैं।

रिंग को दोबारा मजबूत करने की जरूरत शायद नहीं थी

रिंग को मजबूत करते हुए देखना शानदार नज़ारा होता है लेकिन यह तब थोड़ा अजीब लगा जब 800 पौंड के दो रैसलर्स के लिए WWE ने इसे दोबारा मजबूत किया। इससे पहले सैथ रोलिंस और डीन एम्ब्रोज़ VS ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के मुकाबले में रिंग में करीब 948 पाउंड्स के रैसलर्स थे। इसी तरह क्रूज़रवेट मैच में भी छह मैन टैग टीम मैच में रैसलर्स का कंबाइंड वजन करीब 1148 पाउंड्स था। इसी वजह से स्टील केज मैच के लिए रिंग को मजबूत करने में कोई सेंस नज़र नहीं आया।

"बिग डॉग" के अब दो अर्थ हैं?

पिछले हफ्ते जॉन सीना प्रोमो के दौरान रोमन रेंस के लाइन्स के बीच में रुकने पर उनका मज़ाक उड़ाया था और अब इस हफ्ते सीना एक अनस्क्रिप्टेड शॉट में 'बिलो द बेल्ट' गए। उन्होंने रेंस के वार्डरॉब मैलफंक्शन को पब्लिकली उजागर किया और कहा कि रेंस के पास "B*lls" नहीं हैं। रेंस ने फिर जवाब में कहा कि उन्हें पता है कि क्यों सीना "b*lls" की जरूरत होगी। दोनों रैसलर्स द्वारा एक-दूसरे की मर्दानगी पर सवाल उठाना एक हास्यास्पद सेगमेंट था। लेखक: मिच निकल्सन, अनुवादक: मनु मिश्रा