एरिना का नाम लेने में मिज ने गलती की
यह काफी अजीब पल था जब मिज रिंग में रोमन रेंस और जॉन सीना के साथ खड़े थे और खुद को क्राउड के सामने पंसदीदा बनने की कोशिश करते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि द मिज की प्रोमो कट करने की क्षमता शानदार है। इन सब के बावजूद मिज की माइक पर हमें एक गलती देखने को मिली, जब उन्होंने बार्कलेज एरिना का नाम लेते समय ‘एल’ का यूज नहीं किया और उसकी जगह उन्होंने एक एक्सट्रा ‘एस’ का यूज किया।
Edited by Staff Editor