और ज्यादा बीचबॉल
समरस्लैम के दौरान एरीना में मौजूद फैंस बीचबॉल से खेल रहे थे, उस दौरान रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का मैच चल रहा था। सिजेरो रिंग से उतरकर क्राउड के बीच भागे और उन्होंने बॉल को पकड़ा और पूरी तरह से फाड़ दिया। इस कारण फैंस रॉ में भी कुछ ऐसा ही करते हुए नजर आए। मेन इवेंट पर टैग टीम मैच के दौरान समोआ जो और सीना के बीच सामना होने के दौरान फैंस ने बीचबॉल के साथ खेलना शुरु कर दिया। यह काफी दुखद इसलिए था क्योंकि एक बार फिर उन्होंने बीचबॉल के जरिए शो को हाईजैक करने की कोशिश की।
Edited by Staff Editor