WWE स्मैकडाउन लाइव में 5 चूक और चौंकाने वाले पल

sm1

रॉयल रम्बल/NXT का लगातार चलने वाला सीधा प्रसारण का आखिरकार अंत हो गया। पर, रैसलिंग की दुनिया कहां थमने वाली है। दर्शकों को तो बस रैसलिंग का आनंद उठाना आता है। इसी को ध्यान में रखकर स्मैक डाउन लाइव ने मोर्चा संभाल लिया है। कार्यक्रम में डीन एम्ब्रोज और एजे स्टाइल्स के बीच औसत से थोड़ा ज्यादा अच्छी फाइट देखने को मिली। इसे देखकर होने वाले एलिमिनेशन चैम्बर के बारे में भी काफी अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं, नाओमी ने अपनी गति बरकरार रखी है। यानी, दर्शकों को बेहतरीन फाइट प्रस्तुत करने के लिए बहुत कुछ बचाकर रखा गया है। अगर आप ये सीरीडॉ देख रहें हैं, तो आपको मालूम होगा कि प्रत्येक शो की क्या अच्छाईयां हैं। अब जहां अच्छाईयां होती हैं, वहां कुछ खराबी भी नजर आ ही जाती है। आइये जानते हैं कि WWE स्मैकडाउन लाइव में कौन सी 5 चूक और चौंकाने वाले पल रहे-

Ad

#5 पुरुष का महिला पर अत्याचार

WWE पीजी कार्यक्रम की खासियत रही है कि उसमें ज्यादा मारधाड़, कामुकता और तनावग्रस्त कार्यक्रम को थोड़ा कम करके दिखाया जाता है। इसे खासकर बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है। इसी नैतिकता के आधार पर कोई पुरुष किसी भी स्थिति में महिला के ऊपर हाथ तो दूर ऊंगली भी नहीं उठा सकता था। बावजूद इसके, मंगलवार रात जेम्स एल्सवर्थ ने मंगलवार रात डेलीलाह डॉसन के दोनों पैर पकड़कर नीचे गिरा दिया। उनका मुकाबला कार्मेला के साथ था, और इसी मुकाबले में जेम्स उनके साथ आए थे। कार्मेला ने धोखे की मदद से ये मैच जीत लिया। पहले के दौर में ऐसा होता था, जहां इस तरह से मैच जीते जाते थे। मौजूदा दौर में दर्शक काफी समझदार हो गए हैं, उन्हें इस तरह के हथकंडे रास नहीं आते। कंपनी के नियम-कानून होने के बावजूद रिंग में ये चौंकाने वाला पल था।#4 होली फोले को अपमानित होते हुए देखना sm 2 मिकी फोले का परिवारिक रिएटलटी शो होली फोले कभी भी WWE नेटवर्क के लिए अच्छा नहीं रहा। 9.99 स्ट्रीमिंग सर्विस पर प्रसारित होने वाले इस शो में कुछ नया दिखाने की कोशिश की जाती है। बहरहाल, इस फैन ने साइन लेकर दर्शकों के बीच जाकर पीटने को कहा। इसमें श्रीमती फोले के बेटे के लिए कोई खास भविष्यवाणी नहीं थी। किसी समय अगर कोई कहता है कि वो कोई खास शो देखता है तो ये बुरी बात है, वह भी तब, जब बात एक उक्त साइन की हो। मतलब साफ है कि लोग इस शो को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं हैं। एज और क्रिसमस शो की तुलना में धूआं इस शो में छोड़ा जाता है। इसे देखकर लगता नहीं कि होली फोले के दूसरे सीज़न को लेकर दर्शक ज्यादा उत्सुकता दिखाएंगे।#3 चमक-दमक की आग sm3 बैकी लिंच की साथी थोड़ी विचित्र जरुर हैं, लेकिन दूसरों की प्रिय हैं। नाओमी एक एथलेटिक रैसलर हैं, जो कि अपने बैकग्राउंड में अद्बभुत डांस की मदद से स्टेडियम में प्रवेश को निराला और ऊर्जावान बना देती हैं। बहरहाल, दो चीजों को एक साथ प्रस्तुत करना दर्शकों को हैंडल करना मुश्किल हो जाता है। ऊपर जरा उनके जोश और उत्साह को तो देखिए। इस मौके पर ऐसे जोश और उत्साह की कोई जरुरत नजर नहीं आ रही है। यक़ीनन, यहीं पर कुछ उल्लंघन तो हुआ ही है।#2 इतने ज्यादा लोग sm 4 कमेंट्री टेबल पर कितने लोग हमें एक बार में बैठे दिखते हैं। एक-दो नहीं बल्कि पूरे छह लोग कामेंट्री करते हुए दिखे। स्मैकडाउन के मुख्य इवेंट में सिर्फ बात करने के लिए इतने लोग बुला लिए गए कि जगह कम पड़ती हुई दिखाई दे रही है। मुकाबला डीन एम्ब्रोज और एजे स्टाइल्स के बीच था, लेकिन बाहर मिज के साथ कोई और भिड़ रहा था। मिज अपने प्रोमो में शानदार लग रहे हैं, पर प्रतिद्वंदी के रूप में बहुत बुरे हैं। इस मौके पर वह कुछ करने की कोशिश में ज्यादा ही एक्शन कर गए। रिंग के आसपास अक्सर ऐसी भिड़ंत देखने को मिल जाती है। मुकाबले को दिलचस्प बनाने की कोशिश समझ में आती है, लेकिन एक साथ इतने ज्यादा लोग कमेंट्री टेबल पर बुलाने की क्या जरुरत थी? #1 गिरने की जल्दी में दिखे sm5 इस बार के स्मैकडाउन संस्करण में डीन एम्ब्रुस और एजे स्टाइल्स के बीच जबरदस्त मैच हुआ। अगर आपने नहीं देखा, तो इस शो को एक बार देखने की जरुरत है। बिना किसी खिताबी जंग के दोनों ने बेहतरीन फाइट लोगों के सामने प्रस्तुत की। बेहतरीन मैच के बावजूद मैच में एक बड़ी चूक देखने को मिली। ऊपर के तस्वीर में आपको साफ नजर आ रहा होगा कि डीन एम्ब्रोज के पैर की जकड़ में होने के बावजूद एजे आसानी से छूटकर नीचे गिरते हैं। बिना किसी मदद के एजे नीचे गिरते हैं। ऐसा लग रहा था कि वह पहले से सर के बल गिरने के लिए तैयार थे। अब ऐसी चूक होगी तो दर्शकों पर क्या असर पड़ेगा?

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications