रॉयल रम्बल/NXT का लगातार चलने वाला सीधा प्रसारण का आखिरकार अंत हो गया। पर, रैसलिंग की दुनिया कहां थमने वाली है। दर्शकों को तो बस रैसलिंग का आनंद उठाना आता है। इसी को ध्यान में रखकर स्मैक डाउन लाइव ने मोर्चा संभाल लिया है। कार्यक्रम में डीन एम्ब्रोज और एजे स्टाइल्स के बीच औसत से थोड़ा ज्यादा अच्छी फाइट देखने को मिली। इसे देखकर होने वाले एलिमिनेशन चैम्बर के बारे में भी काफी अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं, नाओमी ने अपनी गति बरकरार रखी है। यानी, दर्शकों को बेहतरीन फाइट प्रस्तुत करने के लिए बहुत कुछ बचाकर रखा गया है। अगर आप ये सीरीडॉ देख रहें हैं, तो आपको मालूम होगा कि प्रत्येक शो की क्या अच्छाईयां हैं। अब जहां अच्छाईयां होती हैं, वहां कुछ खराबी भी नजर आ ही जाती है। आइये जानते हैं कि WWE स्मैकडाउन लाइव में कौन सी 5 चूक और चौंकाने वाले पल रहे-
#5 पुरुष का महिला पर अत्याचार
1 / 5
NEXT
Published 03 Feb 2017, 17:37 IST