WWE SmackDown Live, 7 फरवरी 2017: शो के दौरान हुई 5 बड़ी गलतियां

c111

इस हफ्तें की रॉ के औसत शुरूआत के बाद स्मैकडाउन का शो हुआ। एलिमिनेशन चैंबर के लिए स्मैकडाउन लाइव पर कुछ बड़े मैच करा कर खाली जगह को भरा जा रहा है। स्मैकडाउन के इस शो की शुरुआत 4वे फैटल मैच के साथ इस शो का शानदार अंत हुआ। ऐसा लग रहा था कि उन्होंने उचित रुप से इस शो को शानदार बनाने का कार्य पूरा किया हैं। इस रात में कई असाधारण क्षणों के साथ दो विमेंस के डबल अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के साथ-साथ डेनियल ब्रायन पर ढेर सारा प्यार करने के लिए क्राउड के पास एक मौका भी शामिल था। एलिमिनेशन चैंबर में अब कुछ ही दिन का समय बांकि रह गया है, और उससे पहले स्मैकडाउन लाइव का आखिरी शो भी आया। हमेशा की तरह यह शो भी धमाकेदार ही रहा। इस एपिसोड को देखकर यह बात साबित हो गई है की ब्लू ब्रैंड का यह शो ही WWE का नंबर एक शो है। शुरू से लेकर अंत तक शो में कम गलतियां ही नज़र आई। लेकिन इस शो के दौरान कुछ मूमेंट ऐसे थे जो किसी गलती से कम नहीं लग रहे थे, फिर चाहें वह दीवा चैंपियनशिप के रीजन की गिनती हो या फिर मौरो रानालो के पीछे फैंस का पोज़, और कलिस्टो के टॉप रोप पर संघर्ष करना जैसी चीजें शामिल थी। तो आइए बिना किसी देरी के इस हफ्तें हुए स्मैकडाउन लाइव की 5 बड़ी गलतियों पर नज़र डालते हैं। #5 कितनी चैंपियनशिप ? मिकी जेम्स ने WWE में कई विमेंस चैंपियनशिप जीती हैं, लेकिन इस समय जब वह रिंग में प्रोमो दे रही थी, तो अचानक उनके चैंपियनशिप के नंबर में अजीब तरह से बदलाव हो गया। जब वह रिंग में चल रही थी तब डिस्प्ले के ग्राफिक पर दिखा की वह पांच बार की विमेंस चैंपियन हैं, लेकिन जेम्स ने वहां अपने साथियों के साथ घोषणा की वह 6 बार की विमेंस चैंपियन हैं। अब इसमें से कौन सा सही हैं ? इसके बाद गूगल के पॉवर के जरिए पता चला कि मिकी जेम्स पांच बार की विमेंस चैंपियन है और साथ ही एक बार की दीवा चैंपियन हैं। मिकी ने दीवा रीजन को शामिल करके इसे बताया होगा, लेकिन WWE के ग्राफिक के लोगों ने इसके बारे में नहीं सोचा कि दीवा को भी इसमें काउंट करना चाहिए। #4 कलिस्टो की जिगलर की मदद c222 एक और हार के बाद डॉल्फ काफी गुस्से में नज़र आए। स्मैकडाइन के ताजा एपिसोड में डॉल्फ अपना मैच अपोलो क्रूज से हार गए। जब उन्होंने स्कूलबॉय मार कर पिन किया। लेकिन डॉल्फ ने हार के बाद क्रूज को मारना शुरु कर दिया, डॉल्फ ने चेयर के साथ भी क्रूज को काफी मारा लेकिन उनके दोस्त कलिस्टो ने उन्हें वहां आकर बचा लिया। लेकिन इन सब में गलती यह थी कि जब कलिस्टो को रिंग के ऊपर गिराया गया, तो वह एकदम बीच में नहीं गिरे। वह पूरी तरह से गिर चुके थे, लेकिन साफ दिख रहा था जिस तरह वह गिरे उसके बाद उन्हें वापस चेयर शॉट के लिए उठने में संघर्ष करना पड़ा। #3 कैमरा हैप्पी फैन c333 यह फैन जो लाल शर्ट में है जिसे देखकर लगता हैं उसे यह बहुत पंसद है जब वह कैमरा पर हो। और जैसे ही उसे लगा की वह लाखों लोगों को दिख रहा हैं, तो उसने हाथ हिलाकर हरकतें करनी शुरु कर दी, लेकिन वह एक बेवकूफ की तरह चारों तरह दिख रहा था। जब भी कमेंट्री टेबल पर फोकस किया जाता, उसके बाद यह एक तरह ध्यान भंग कर देने वाली स्थिति थी। लेकिन वह बुरी तरह से टाइमलाइम में आने के लिए परेशान था। इस फैन ने जब देखा कि उसकी सीट के आगे एक छोटी बच्ची उसके कैमरे में दिखने के बीच में आ रही हैंस तो बकायदा इस फैन ने उस तरफ इशारा किया कि वह उसके रास्ते से हट जाए। #2 ऑर्टन का हैट वापस करना c44 एक बुरा आदमी एक बार अच्छा हो सकता हैं। स्मैकडाउन लाइव में ऑर्टन और सीना के बीच हुए मैच में ने ऑर्टन ने सीना को एनाउंस करने वाली टेबल पर गिरा दिया, जहां पर ऐसा लग रहा था कि जैसे सीना वहां बेजान पड़े हो। इसी बीच ऑर्टन ने JBL की हैट वापस की, तो वही JBL ऑर्टन के इस काम के लिए उनके प्रति आभारी दिखे। हो सकता हैं कि शायद यह अच्छा व्यवहार एक बेबीफेस बनने के तरफ जाने का एक इशारा कर रहा हो। यही कारण है कि एक फिटिंग चरित्र परिवर्तन हो सकता है , क्योंकि यदि वर्तमान में, हील ब्रे वायट एलिमिनेशन चैंबर पर WWE टाइटल जीतते तो वर्तमान में हील ऑर्टन उन्हें रैसलमेनिया में चुनौती देने के लिए हो जाएंगे। इनमें से किसी एक को साइड फिल्प करने की जरुरत हैं और हो सकता है कि ऑर्टन उनमें से एक हो। #1 रिंग में छोटी तौलिया फेंकना c555 ऑर्टन को हराने के बाद सीना एरिना में अपनी जीत का जश्न का मना रहे थें। एक फैन जो शायद इस जीत से ज्यादा प्रभावित नहीं दिखाई दे रहा था। वह शायद WWE चैंपियन की इस जीत से निराश था, और उसके बाद उस फैन ने रिंग में एक छोटी तौलिया फेंक दी। हो सकता है वह सीना से प्यार से करते हो, लेकिन सबसे पहली बात यह कि आखिर वह क्या कर रहे थे और इसे फेंक कर क्या दिखाना चाहते थे। ईमानदारी से कहा जाए तो ऐसा लगता है कि जैसे कि उन्होंने इसे फेंकने के लिए पैसे खर्च किए थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications