WWE SmackDown Live, 14 फरवरी 2017: शो के दौरान हुई 5 बड़ी गलतियां

2222222222222222222222222222

यह वाकई बहुत शानदार होता है जब स्मैकडाउन लाइव पर मेन इवेंट होता है, इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर WWE चैम्पियनशिप के लिए एक अद्भुत ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ। जॉन सीना, ब्रे वायट और एजे स्टाइल्स के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रैट मैच में ब्रे वायट ने जीत हासिल कर अपना टाइटल बरकरार रखा। मिकी जेम्स ने बड़ी ही चतुराई से बैकी लिंच को बड़े मैच में हरा दिया। एलिमिनेशन चैंबर में डीन एंब्रोज ने बैरन कॉर्बिन को बाहर किया था। उसका गुस्सा आज साफ नजर आया। बैरन कॉर्बिन ने डीन को बुरी तरह पीट दिया। वहीं स्मैकडाउन लाइव विमेन चैंपियन नेओमी और एलेक्सा ब्लिस के बीच एक बार फिर गहमागहमी नजर आई। स्मैकडाउन लाइव के इस शो के दौरान कई गलतियां भी देखने को मिली। तो आइए बिना किसी देरी के इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव की 5 बड़ी गलतियों पर नज़र डालते हैं। #5 व्यर्थ यात्रा इस सप्ताह स्मैकडाउन लाइव का यह एपिसोड़ कैलिफोर्निया के आनाहिम से लाइव था। गूगल से पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया से कैलिफोर्निया की दूरी 8,000 मील की है। यही कारण है कि एक चैंपियन को देखने को लिए इतना लंबा सफर तय किया गया। एक फैन जिन्होंने एक पीले रंग के पेपर पर कुछ लिखा है, जी, हां जो बिल्कुल ठीक जॉन सीना के सर के पीछे नज़र आ रहे है, उन्होंने लिखा है कि वह 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को देखना चाहते है इसके लिए वह ऑस्ट्रेलिया से आए है, तकनीकि रुप से यह कह सकते है कि वह जॉन सीना को 16 बार वर्ल्ड चैंपियन के रुप में देखने आए है, लेकिन इसके साथ वह इसमें "पूर्व" शब्द लगाना भूल गए। आपको बता दें कि रविवार को हुए एलिमनेशन चैंबर पर जॉन सीना अपने टाइटल का बचाव नही कर पाए थे। #4 कॉनर ने टैग रोप नहीं पकड़ी थी 22222222222222222222222222222222222222222 आप चाहे तो मुझे निटपिकर बुला सकते है लेकिन अमेरिकन अल्फा और द एसिनेशन के बीच हुए टैग-टीम मैच में जब कोनोर मैच के दौरान इस समय टैग किए गए, यह बिल्कुल भी लीगल नही था। साफ तौर पर दिख रहा था कि उन्होंने टैग रोप को नही पकड़ा था। आप इसे स्पष्ट रूप से देख सकते है। लेकिन यह ज्यादा लम्बे समय तक नही चला, इसके बाद विक्टर सिर्फ इस ग्रैंड आयाम एक सफल पिनफाल बनाने के लिए वापस टैग हुए। #3 समय से पहले स्पार्क्स 22222222222222222222222222222222222222222222222222 डीन एम्ब्रोज़ को उम्मीद थी कि एक सिंगल मैच में वह जेम्स एल्सवर्थ का सामना करेंगे, लेकिन शुक्र है बैरन कॉर्बिन का, जेम्स बच गए, कार्मेला को खुश होना चाहिए। एम्ब्रोज़ जब रिंग में जाने के लिए अपना रास्ता बना रहे थे, तो बैरन उन पर कूद पड़े, और एक जगंली लड़ाई की शुरुआत हुई। यह लड़ाई तब खत्म हुई जब बैरन ने डीन को एक डीप सिक्स के द्वारा ऊपर से फेंक दिया, जिसके की एक बिजली का स्पार्क्स हुआ। इसमें गलती यह है कि जब स्पार्क्स हुआ, तो वह स्पार्क्स का सही समय नहीं था, आप साफ तौर पर देख सकते है कि एम्ब्रोज़ को गिरने से पहले ही स्पार्क्स हुआ, जबकि इसका सही समय तब होता जब एम्ब्रोज़ उस जगह पर पूरी तरह गिर जाते। #2 इसे क्या कहेंगे? 222222222222222222222222222222222222222222222222222222222 निकी बैला और नटालिया के बीच इस समय चल रही प्रतिद्वंद्विता जरा भी समझ नही आती है, ऐसा लग रहा है कि जैसे इनकी प्रतिद्वंद्विता का कोई तुक नही है, लेकिन एक समय ऐसा लगता है जैसे इनके बीच की प्रतिद्वंद्विता सही है। दोनों विमेंस रैसलरे के बीच चल रहे इस ड्रामे को और बढ़ाने का काम किया किया जा रहा हैं। ऐसा लग रहा है यह WWE है या शेक्सपियर, वास्तव में इस पर विचार करना होगा। डेनियल ब्रायन, जो कि दोनो के बीच ऐसे लग रहे है जैसे उन्होंने अपनी शक्ति खो दी हैं, इसके बाद उन्होंने दोनों विमेंस से कहा कि वह दोनों जल्द आपस में एक दूसरे के खिलाफ नज़र आएंगी, इसको देखते हुए हम कह सकते है कि यह मैंच एक शायद एक फन मैच के रुप में हो जाए। #1 एक ज़िद्दी टेबल 33333333 एजे स्टाइल्स जो कि WWE चैंपियनशिप रीमैच के लिए जॉन सीना के सामने थे, जो खुद सीना के लिए भी रीमैच था। स्मैकडाउन लाइव पर WWE चैम्पियनशिप के लिए एक अद्भुत ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ, जो इस एपिसोड का सबसे अच्छा पार्ट था। इस शो के दौरान एजे स्टाइल्स द्वारा एनाउंसर टेबल को तोड़ने का असफल प्रयास हुआ। इसे आप ऊपर देख सकते हैं। जब एजे द्वारा इसका प्रयास असफल हुआ, तो यह निश्चित था कि वह इसे वापस दोबारा करने की कोशिश जरुर करेंगे, जिसके बाद एजे ने एक बार फिर से प्रयास किया और इस बार वह कामयाब भी हुए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications