तीन तक काउटिंग होनी चाहिए थी
Ad
द उसोज़ और अमेरिकन अल्फा के बीच एक शानदार टैग टीम मैच देखने को मिला। जेसन जार्डन और चाड गेबल मे स्मैकडाउन टैग टाइटल ते लिए अपना बेस्ट दिया। इस मैच अल्फा की हार हुई, लेकिन अगर आप ध्यान से देखे तो रेफरी ने तीन काउंट की जगह चार पिनफाल काउंट किए, जिसमें पहला उन्होंने पूरा नहीं किया गेबल ने जब उनको घुटने को ब्लाक कर दिया था तभी उन्होंने कार्डिक पिनफाल की अपील की, लकिन रेफरी ने मैट पर कोई स्ट्राइक नही किया। हमें लगता है कि रेफरी को वहां पर स्ट्राइक करना चाहिए था, ताकि तीन की काउटिंग जल्दी हो पाती।
Edited by Staff Editor