चार्ल्स को देखें!
Ad
ब्लू ब्रांड में आते ही महल का सामना मोजो राउली से हुआ। इस मैच में मोजो को देखकर हम कह सकते है कि भगवान ने उन्हें बहुत शक्ति दी है, लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान था। मोजो रोप की तरह जाना चाहते थे ताकि वह महल को पर अटैक कर सके, लेकिन जैसे वह रोप की तरह गए वहां खडे रेफरी उनके धक्के से बाल- बाल बच गए। हमें लगता है कि अगली बार से रेफरी को भी थोड़ा और सावधान रहने की जरुरत है। इस मैच में ब्लू ब्रांड में शामिल हुए महल अपना मैच हार गए। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor