WWE SmackDown लाइव, 18 अप्रैल 2017: शो पर हुई 5 गलतियां

IMG_20170420_063541

WWE स्मैकडाउन लाइव अब बीत चुका है और कई दर्शकों को खुश करते हुए शो पर जिंदर महल, रैंडी ऑर्टन के WWE चैंपिनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बन गए हैं। यहां पर खुशी से ज्यादा हमे हैरानी हुई है। भले ही आप जिंदर महल के बारे में कुछ भी सोचें, लेकिन आज आधिकारिक रूप से उनका समय शुरू हो चुका है। आप इसका जश्न मनाना शुरू करें उसके पहले मैं यहां पर स्मैकडाउन लाइव शो पर हुई कुछ गलतियां आपको गिनवाना चाहूंगा। उदहारण के तौर पर एक जॉबर पर केविन ओवन्स का फिनिशिंग मूव जो सही से नहीं बैठा। फिर एक दिग्गज स्टार की फिनिशिंग में चूक दिखी तो मेन इवेंट पर एक दर्शक से सभी का दिल जीत लिया। अगर आप चाहते हैं कि WWE में आप लागातार टेलेविज़न पर रहें तो केवल के दौरान प्रतिक्रिया देते रहिए। अब बिना देर किए हम यहां पर इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर हुई 5 ग़लतियों वे बारे में बात करेंगे: #5 एरिक का रॉक बॉटम हम सिक्स पैक चैलेंज नंबर 1 कंटेंडर मैच के अंत का जिक्र बाद में करेंगे, लेकिन इस मैच के दौरान वायट फैमिली के पूर्व सदस्य ने ऐसी मूव का इस्तेमाल किया जिसपर हमे दोबारा नज़र डालनी पड़ी। जिंदर महल पर एरिक रोवन ने रॉक बॉटम जैसी किसी मूव का इस्तेमाल किया। अगर इस मूव को द रॉक करते तो वो अपने पेट के बल गिरते, वहीं रोवन उल्टी दिशा में गिरे। इसमें बस यही फर्क था, नहीं तो ये रॉक बॉटम ही थी। सच कहें तो उन छह रैसलर्स में से रोवन ही एकमात्र ऐसे रैसलर हैं जिनकी भिड़ंत द रॉक से हुई है। इसलिए वो इस मूव का इस्तेमाल करना जानते हैं। #4 टॉप रिएक्शन IMG_20170420_063640 ऐसा लगता है कि किसी दर्शक के अजीब रिएक्शन की तस्वीर देखे हुए अरसा हो गया। जब बैरन कॉर्बिन ने कमेंट्री करने बैठे केविन ओवन्स पर एजे स्टाइल्स को फेंका तो इस दर्शक की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। दर्शक इस बात से हैरान था कि क्या कोई इंसान बैकड्राप से इतनी तबाही कैसे मचा सकता है। उम्मीद है उनके पैसे वसूल हो गए होंगे। उम्मीद है कि उस दर्शक ने 205 लाइव के समय भी ऐसा ही जोश दिखाया हो। ऐसे दर्शकों की कंपनी को ज़रूरत है। टीम निंजा वारियर दो मिनट दूर थी, अगर ज्यादा देर होते तो WWE के लिए इसकी बराबरी करना मुश्किल होता। #3 कमज़ोर किक से जीत दर्ज IMG_20170420_063811 द शाइनिंग स्टार, प्रिमो और एपिको अब स्मैकडाउन लाइव की जोकर टीम बन गयी है। मंडे नाईट रॉ की तुलना में उनका यहां पर करियर अच्छा है, लेकिन उनकी किसी अच्छी नहीं है। ये मूव सही ढंग से नहीं हुई क्योंकि प्रिमो ने हल्के से जैसन जॉर्डन की नाक पर मारा। जिसकी वजह से एपिको ने अमेरिकन अल्फा के सदस्य ने रोल करते हुए पिनफॉल कर दी। ये अच्छी बात है कि प्रिमो और एपिको को अहमियत दी जा रही है, लेकिन गैबल और जॉर्डन के NXT प्रसंशकों को ये अंदाज पसंद नहीं आया। ये दूसरा हफ्ते है जब उन्हें जॉबर की तरह इस्तेमाल किया गया। #2 केविन ओवन्स की फिनिश IMG_20170420_063930 WWE रॉस्टर पर किसी और के खिलाफ मैच की जगह केविन ओवन्स ने "फेस ऑफ अमेरिका" के ओपन चैलेंज में गैरी गैंडी से मुक़ाबला करने का फैसला किया। गैरी ऑहियो के बड़े स्टार हैं, लेकिन यहां पर नहीं। इस मैच से किसी को ज्यादा उम्मीदें नहीं तो मैच शायद से 30 सेकंड चला होगा। लेकिन दुःख की बात ये है ओवन्स के फिनिशिंग के समय गैरी चूक गए। उन्होंने US चैंपियन के पहले ही जम्प मार ली। इससे केविन ओवन्स को हवे में थोड़ा समय मिला और उनका पावरबोम्ब असरदार नहीं दिखा। #1 क्या सच मे जिंदर महल ख़िताब के प्रबल दावेदार बन गए? IMG_20170420_064008 रात की सबसे हैरान करने वाली बात थी जिंदर महल की जीत। WWE में वापसी करते हुए जिंदर महल की लुक्स कंपनी में सबसे अच्छी है, लेकिन हम उन्हें WWE चैंपिनशिप के लिए चुनौती देते देखने की कल्पना नहीं की थी। WWE ने रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच जिज़ तरह से प्रोमो करवाया उससे ये साफ पता चलता है कि कंपनी ने जिंदर महल में ज्यादा निवेश नहीं किया है। रैंडी ने जिंदर के बारे में बात करने की जगह ज्यादातर समय ब्रे वायट के बारे में बात करते रहे। जब ईटर ऑफ द वर्ल्ड सामने आए तब जिंदर कहीं गायब हो गए। हालांकि ऑर्टन बीच मे दिखें, जिंदर महल का कहीं पता नही चला। जब तक एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा या कोई और रैंडी ऑर्टन और उनके ख़िताब को चुनौती देने लायक नहीं आता तब तक ऑर्टन जिंदर महल के साथ समय बिताएंगे। लेकिन इससे जिंदर को फायदा है, उन्हें मौके मिल रहे हैं। क्या पता वो बैकस्टेज किसी को खुश कर दें और उन्हें कोई ख़िताब जीतने का मौका मिल जाये। ये तो समय के साथ पता चलेगा लेकिन अभी जिंदर महल के पास काम है। देखते हैं कहानी आगे कैसे बढ़ती है। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी