WWE स्मैकडाउन लाइव अब बीत चुका है और कई दर्शकों को खुश करते हुए शो पर जिंदर महल, रैंडी ऑर्टन के WWE चैंपिनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बन गए हैं। यहां पर खुशी से ज्यादा हमे हैरानी हुई है।
भले ही आप जिंदर महल के बारे में कुछ भी सोचें, लेकिन आज आधिकारिक रूप से उनका समय शुरू हो चुका है।
आप इसका जश्न मनाना शुरू करें उसके पहले मैं यहां पर स्मैकडाउन लाइव शो पर हुई कुछ गलतियां आपको गिनवाना चाहूंगा। उदहारण के तौर पर एक जॉबर पर केविन ओवन्स का फिनिशिंग मूव जो सही से नहीं बैठा। फिर एक दिग्गज स्टार की फिनिशिंग में चूक दिखी तो मेन इवेंट पर एक दर्शक से सभी का दिल जीत लिया।
अगर आप चाहते हैं कि WWE में आप लागातार टेलेविज़न पर रहें तो केवल के दौरान प्रतिक्रिया देते रहिए।
अब बिना देर किए हम यहां पर इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर हुई 5 ग़लतियों वे बारे में बात करेंगे:#5 एरिक का रॉक बॉटम
हम सिक्स पैक चैलेंज नंबर 1 कंटेंडर मैच के अंत का जिक्र बाद में करेंगे, लेकिन इस मैच के दौरान वायट फैमिली के पूर्व सदस्य ने ऐसी मूव का इस्तेमाल किया जिसपर हमे दोबारा नज़र डालनी पड़ी। जिंदर महल पर एरिक रोवन ने रॉक बॉटम जैसी किसी मूव का इस्तेमाल किया।
अगर इस मूव को द रॉक करते तो वो अपने पेट के बल गिरते, वहीं रोवन उल्टी दिशा में गिरे। इसमें बस यही फर्क था, नहीं तो ये रॉक बॉटम ही थी।
सच कहें तो उन छह रैसलर्स में से रोवन ही एकमात्र ऐसे रैसलर हैं जिनकी भिड़ंत द रॉक से हुई है। इसलिए वो इस मूव का इस्तेमाल करना जानते हैं।