Ad
ऐसा लगता है कि किसी दर्शक के अजीब रिएक्शन की तस्वीर देखे हुए अरसा हो गया। जब बैरन कॉर्बिन ने कमेंट्री करने बैठे केविन ओवन्स पर एजे स्टाइल्स को फेंका तो इस दर्शक की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। दर्शक इस बात से हैरान था कि क्या कोई इंसान बैकड्राप से इतनी तबाही कैसे मचा सकता है। उम्मीद है उनके पैसे वसूल हो गए होंगे। उम्मीद है कि उस दर्शक ने 205 लाइव के समय भी ऐसा ही जोश दिखाया हो। ऐसे दर्शकों की कंपनी को ज़रूरत है। टीम निंजा वारियर दो मिनट दूर थी, अगर ज्यादा देर होते तो WWE के लिए इसकी बराबरी करना मुश्किल होता।
Edited by Staff Editor