रात की सबसे हैरान करने वाली बात थी जिंदर महल की जीत। WWE में वापसी करते हुए जिंदर महल की लुक्स कंपनी में सबसे अच्छी है, लेकिन हम उन्हें WWE चैंपिनशिप के लिए चुनौती देते देखने की कल्पना नहीं की थी। WWE ने रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच जिज़ तरह से प्रोमो करवाया उससे ये साफ पता चलता है कि कंपनी ने जिंदर महल में ज्यादा निवेश नहीं किया है। रैंडी ने जिंदर के बारे में बात करने की जगह ज्यादातर समय ब्रे वायट के बारे में बात करते रहे। जब ईटर ऑफ द वर्ल्ड सामने आए तब जिंदर कहीं गायब हो गए। हालांकि ऑर्टन बीच मे दिखें, जिंदर महल का कहीं पता नही चला। जब तक एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा या कोई और रैंडी ऑर्टन और उनके ख़िताब को चुनौती देने लायक नहीं आता तब तक ऑर्टन जिंदर महल के साथ समय बिताएंगे। लेकिन इससे जिंदर को फायदा है, उन्हें मौके मिल रहे हैं। क्या पता वो बैकस्टेज किसी को खुश कर दें और उन्हें कोई ख़िताब जीतने का मौका मिल जाये। ये तो समय के साथ पता चलेगा लेकिन अभी जिंदर महल के पास काम है। देखते हैं कहानी आगे कैसे बढ़ती है। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी