मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के बाद अब बारी थी स्मैकडाउन लाइव की, रॉ निराश करने के बाद सारी उम्मीदें स्मैकडाउन से लगी थी, शुक्र है कि स्मैकडाउन के इस एपिसोड ने रॉ की तरह हमें निराश नहीं किया, लेकिन देखा जाए तो लगातार शानदार एपिसोड देने के बाद स्मैकडाउन का यह एपिसोड पहले की तुलना में थोड़ा कम था। बेशक हम कह सकते है कि यह रॉ से बेहतर था, लेकिन अपने पिछले एपिसोड से नहीं।
स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड में कई सारे अच्छे मैच देखने को मिले। जिनमें से एक मैच रैंडी ऑर्टन और एरिक रोवन के बीच नो डिसक्वालीफिकेशन मैच था। जिसमें रैंडी ऑर्टन ने RKO के जरिए जीत दर्ज की। रैंडी ऑर्टन द्वारा मैच जीतने के बाद रिंग में जिंदर महल आ गए। और उन्होंने सिंह ब्रदर्स (बॉलीवुड बॉयज़) के साथ मिलकर रैंडी ऑर्टन की धुलाई करनी शुरु कर दी। उसके बाद जिंदर महल WWE चैंपियनशिप लेकर भाग गए।
कुछ अच्छी चीजों के बावजूद स्मैकडाउन के इस एपिसोड में कई गलतियां देखने को मिली। तो आइए बिना किसी देरी के आपको स्मैकडाउन के इस शो के दौरान हुई 5 बड़ी गलतियों के बारे में बताते है।