रैसलमेनिया पर WWE चैंपियनशिप का प्रतियोगी बनने के लिए दस रैसलर्स के बीच बैटल रॉयल हुआ। लेकिन मैच शुरू होने के पहले ही कई प्रतियोगियों को बाहर किया जा सकता था, क्योंकि उनकी जीत नहीं होने वाली थी। कमर्शियल ब्रेक के पहले जॉन सीना रिंग में । उसके बाद दूसरे नंबर पर बैरन कॉर्बिन। लेकिन उनके आने तक सीना रिंग में अकेले नहीं थे। कैलिस्टो, डॉल्फ ज़िगलर, अपोलो क्रुज और मोजो रौली तो रिंग में बस सीना के साथ समय बिता रहे थे। कोई भी ये कल्पना नहीं कर रहा था कि उन चारों में से किसी की जीत होगी। इसलिए उनके एंट्री पर समय बर्बाद नहीं किया गया।
Edited by Staff Editor