WWE SmackDown, 10 जनवरी 2017: शो में हुई 5 गलतियां

IMG_20170112_101847

हफ्ते दर हफ्ते स्मैकडाउन लाइव ये साबित करते जा रहा है कि वो रॉ से बेहतर है। इस हफ्ते भी स्मैकडाउन लाइव के कुछ मैच औसत स्तर से ज्यादा रहे। यहां पर WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर लगी थी, और बैरन कॉर्बिन ने साबित किया कि वो भी मुख्य इवेंट का हिस्सा बनने के योग्य है। लेकिन बहुत हो गयी शो की अच्छी बातें। शो की सबसे बड़ी गलती कार्मेला के मैच में हुई। जिसमें जेम्स एल्सवर्थ के बाद दूसरे सबसे अच्छे टैलेंट शामिल थे। डॉल्फ ज़िगलर के किरदार में बदलाव आ रहा है, और उसमें देखना रोमांचक है। हालांकि उन्हें दर्शकों से वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही, जैसी मिलनी चाहिए। वैसे, बैरन कॉर्बिन योकोजुना के स्तर के सुपर हैवीवेट कब से बन गए ? इस हफ्ते हमें नीले ब्रैंड में कुछ कमियां ज़रूर दिखी। ये रही इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में हुई 5 गलतियां: #5 हील नहीं है अपने करियर के अधिकतर समय मोमेंटम के बिना आगे बढ़ने वाले डॉल्फ ज़िगलर को आख़िरकार उनका मोमेंटम मिल गया। डार्क साइड में कदम रखते हुए ज़िगलर की लूचा ड्रैगन और दर्शकों के चहेते कैलिस्टो और अपोलो क्रूज के हाथों हार हुई, और फिर उन्होंने उनपर स्टील चेयर से हमला किया। ये लम्हा ऐसा लगता है, जहां WWE की क्रिएटिव टीम इस किरदार को लेकर गलती करने वाली है। दर्शकों ने डॉल्फ ज़िगलर के इस किरदार के लिए डॉल्फ से पहले ही तैयारी कर ली थी। इसलिए डॉल्फ के किरदार में इस तरह की बढ़ोतरी देखना उन्हें पसंद आया। लेकिन उस रात ज़िगलर ने जिन रैसलर्स पर हमला किया, वो दर्शकों के बीच ज्यादा लोकप्रिय नहीं है। इसलिए शो ऑफ़ के हमले से शायद ही किसी को फर्क पड़ा होगा। इसके लिए सभी राजी नहीं हुए थे, क्योंकि WWE ने कुछ बच्चों के उदास चेहरे का क्लोज अप लिया। लेकिन उसके उल्टा ढेर सारे दर्शक "यस" की चैंट कर रहे थे। ऊपर दिखाई तस्वीर में कई खुश दर्शक देखे जा सकते हैं। कैलिस्टो और क्रूज पर आखिरी चेयर शॉट के बाद "वन्स मोर" की चैंट भी सुनाई दी। अगर WWE ज़िगलर को अभी हील बनाना चाहती है, तो मुझे नहीं लगता इस समय वो कारगर हो रहे है। #4 कॉर्बिन को उठाते हुए सीना गिर पड़े IMG_20170112_101830 मेन इवेंट के शुरू होने होते ही कुछ मिनटों में जॉन सीना फायरमेैन बन गए। उन्होंने बैरन कॉर्बिन को अपने कन्धों पर उठा लिया, लेकिन जो मूव वो आजमाना चाह रहे थे उसे नहीं आजमा पाएं। सीना उस मॉन्स्टर का बोझ अपने कन्धों पर नहीं उठा पाए। इसके तुरंत बाद, बैरन कॉर्बिन कबसे बिग शो की जगह लेने लगे? बैरन, जॉन सीना से थोड़े लम्बे है, लेकिन उनका वजन सीना से अधिक नहीं होगा। विकिपीडिया के अनुसार सीना का वजन 251 पाउंड्स है, तो वहीँ कॉर्बिन 271 पाउंड्स के है। लेकिन केवल इतना ही नहीं, जॉन सीना की जिम में उप्लब्धियों के बारे में कई लोग जानते हैं। इस 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन को यूट्यूब पर 14 मिलियन बार से अधिक 495 पाउंड्स के वजन के स्क़ुअत करते देखा जा चुका है। बैरन तो इसके आस-पास भी नहीं है। सीधी बात है, बैरन को उठाते हुए जॉन सीना को नहीं लड़खड़ाना चाहिए। #3 डीप सिक्स या साइडवाक स्लैम? WRONG 3 सबसे अच्छे काम करने वाले भी कई बार चूक कर जाते हैं। मैरो रानॉलो ने गलती से बैरन कॉर्बिन के साइडवाक स्लैम को डीप सिक्स कह दिया, जिसे बाद में WWE वर्ल्ड चैंपियन एजे स्टाइल्स ने सुधारा। फिर मैच के दौरान रानॉलो ने स्टाइल्स से पूछा की क्या कभी उन्होंने किसी मूव को गलत नाम से बुलाया है ? स्टाइल्स ने स्वीकार किया कि उनसे कई बार गलती हुई है। मैरो जानते है कि वो काफी पहले से गलत है, लेकिन उनके पहले जो था वो भी कोई इतना खास काम नहीं करते थे। #2 प्यारी CJ लूंडे WRONG 4 इस हफ्ते हमे स्मैकडाउन लाइव पर जॉबर्स की वापसी देखने मिली। लेकिन यहां पर अगल बात ये थी की जॉबर्स को ब्रौन स्ट्रोमैन या निया जैक्स जैसे मॉन्स्टर का शिकार नही बनाया गया। इस बार एनहांसमेंट टैलेंट से फ्यूड किया कार्मेला ने। CJ लूंडे का रिंग गियर दादी मां के ज़माने के कपड़ों से बना था, वहीँ उनका हेयरस्टाइल भी उसी समय का था। उनका सामना हुआ स्टेटेन आइलैंड की प्रिंसेस से। JBL ने तुरंत उनके वेश-भूषा पर मज़ाक करना शुरू कर दिया, और उनकी तुलना एलेनोर रूजवेल्ट और मिल्ड्रेड बर्क से करने लगे। डेविड ओटुंगा ने एक कदम आगे बढ़कर कहा की कार्मेला किसी आंटी को मार रही है। लूंडे का रूप पुराना और सबसे अलग था। जेम्स एल्सवर्थ का भी रूप अनोखा था, और इसलिए वो भी कई बार टीवी पर आते रहे। हो सकता लूंडे को भी और ज्यादा मौके मिले। #1 CJ लूंडे और फ्लैटलिनेर फनी IMG_20170112_102339 भले ही CJ लूंडे उस रात की सबसे मजेदार व्यक्ति थी, लेकिन उनसे गलती भी हुई जिसपर सभी की नज़र पड़ी। जेम्स एल्सवर्थ ने कार्मेला को बाहर किया, और कार्मेला फ्लैटलिनेर में कोड ऑफ़ साइलेंस के लिए चली गयी। CJ ने अपने डिफेन्स में उम्मीद की, और ज्यादा विंड-अप मूव का इस्तेमाल करेंगी, और धीरे से पीछे की ओर ज़मीन पर गिरेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कार्मेला ने बाद में उन्हें अपने सबमिशन मूव में पकड़कर टैप आउट करवाया। इसके अलावा कार्मेला ने जेम्स एल्सवर्थ को शॉपिंग ट्रिप के लिए भी मना लिया। कार्मेला की ज़िंदगी सही चल रही है।