इस हफ्ते हमे स्मैकडाउन लाइव पर जॉबर्स की वापसी देखने मिली। लेकिन यहां पर अगल बात ये थी की जॉबर्स को ब्रौन स्ट्रोमैन या निया जैक्स जैसे मॉन्स्टर का शिकार नही बनाया गया। इस बार एनहांसमेंट टैलेंट से फ्यूड किया कार्मेला ने। CJ लूंडे का रिंग गियर दादी मां के ज़माने के कपड़ों से बना था, वहीँ उनका हेयरस्टाइल भी उसी समय का था। उनका सामना हुआ स्टेटेन आइलैंड की प्रिंसेस से। JBL ने तुरंत उनके वेश-भूषा पर मज़ाक करना शुरू कर दिया, और उनकी तुलना एलेनोर रूजवेल्ट और मिल्ड्रेड बर्क से करने लगे। डेविड ओटुंगा ने एक कदम आगे बढ़कर कहा की कार्मेला किसी आंटी को मार रही है। लूंडे का रूप पुराना और सबसे अलग था। जेम्स एल्सवर्थ का भी रूप अनोखा था, और इसलिए वो भी कई बार टीवी पर आते रहे। हो सकता लूंडे को भी और ज्यादा मौके मिले।