Ad
भले ही CJ लूंडे उस रात की सबसे मजेदार व्यक्ति थी, लेकिन उनसे गलती भी हुई जिसपर सभी की नज़र पड़ी। जेम्स एल्सवर्थ ने कार्मेला को बाहर किया, और कार्मेला फ्लैटलिनेर में कोड ऑफ़ साइलेंस के लिए चली गयी। CJ ने अपने डिफेन्स में उम्मीद की, और ज्यादा विंड-अप मूव का इस्तेमाल करेंगी, और धीरे से पीछे की ओर ज़मीन पर गिरेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कार्मेला ने बाद में उन्हें अपने सबमिशन मूव में पकड़कर टैप आउट करवाया। इसके अलावा कार्मेला ने जेम्स एल्सवर्थ को शॉपिंग ट्रिप के लिए भी मना लिया। कार्मेला की ज़िंदगी सही चल रही है।
Edited by Staff Editor