डीन एम्ब्रोज़ बैकस्टेज जाकर बैरन कॉर्बिन को ढूंढने लगे। उनसे लड़ने के लिए उन्हें हाथ जो लगा उन्होंने उसे उठा लिया। सिक्योरिटी गार्ड को एम्ब्रोज़ की ओर धकेलते हुए बैरन कॉर्बिन ने छुपकर हमला किया। इस झगड़े के अंत में बैरन कॉर्बिन फोर्क लिफ्ट के नीचे गिरे हुए थे। कॉर्बिन ने एम्ब्रोज़ को दबाने के लिए फोर्कलिफ्ट को और नीचे करने की कोशिश की। यहां पर समस्या ये थी की ये सही नहीं लगा। डीन आसानी से उसमें हिल सकते थे। वो वहां से हाथ हिलाने में भी कामयाब हुए। फिर जब रेफरी ने लिफ्ट को उठाने की कोशिश की तब उन्होंने इसे बड़े आसानी से कर दिया।
Edited by Staff Editor