स्मैकडाउन की महिलाएं इस बात पर बहस कर रही थी की एलेक्सा ब्लिस से मुकाबला कौन करेगा। इस पर बेकी लिंच ने कहा कि मिकी जेम्स को पीछे हो जाना चाहिए और ब्लिस से जड़ने का मौका उन्हें दिया जाये। लिंच का तर्क सही था, जेम्स को पीछे होने चाहिए। बेकी ने दावा किया कि उन्होंने पिछले हफ्ते मिको जेम्स को दो बार हराया है, लेकिन ये सच नहीं है। वो इसलिए जीती क्योंकि 3 में दो फॉल करने वाली वो पहली रैसलर बनी। इसलिए कोई भी इसे दो जीत के तौर पर नहीं देखेगा। प्रोमो के बाद अनाउंसर ने भी इस ओर इशारा किया।
Edited by Staff Editor