फैशन फाइल्स
ब्रीजांगो को स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम डिवीज़न से शायद ही कुछ फायदा हुआ हो, लेकिन ये बहुत अच्छा रहा है। टाइलर और फैन्डैंगो दोनों अजीब किरदार निभा रहे हैं, लेकिन वो मजेदार है। दोनों के फैशन फाइल्स पर ध्यान दिया गया, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उसोज़ के मर्चनडाइज़ पर था। जब उन्होंने त शर्ट को उठाया हम समझ गए कि उन्होंने 'ईश' शब्द को इसके पहले कभी सुना नहीं था। उन्होंने जोर जोर से पढ़ने की कोशिश की। बैकलैश पर उन्होंने जीतने का हौसला बना लिया और फिर प्रोमो के अंत मे इसका जिक्र किया। फैन्डैंगो ने कहा कि इस रविवार को टैग टीम ख़िताब हमारे हाथों में होगी और टाइलर ने इसपर टिप्पणी करते हुए कहा, "हम उसे पहनकर घूमेंगे।" ये बाद दिलचस्प था।
Edited by Staff Editor