वापस मिली हार
द शाइनिंग स्टार्स के नाम से लोकप्रिय, द कॉलोन्स स्मैकडाउन लाइव पर दिखें और इसपर हमे थोड़ी हैरानी हुई। दोनों अपने ट्रेवल एजेंट गिम्मिक में थे, कपड़े अच्छे पहने थे और अपना असली नाम इस्तेमाल करने लगे। इसके अलावा इस सेगमेंट में अमेरिकन अल्फा भी दिखी। ऐसा लगा उनकी अहमियत टैग टीम से थोड़ी ज्यादा है। लेकिन इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव शो को देखकर हम कह सकते हैं कि उनके लिए यहां पर कुछ भी गंभीर विचार नहीं किया जा रहा। द फैशन पुलिस को बैकलैश की रात पर ख़िताब जीतने का मौका है और इसलिए पे पर व्यू के पहले जीत का एक मतलब बना। प्रिमो और एपिको कि केवल हार नहीं हुई, उन्होंने एक जॉबर का काम किया। ऐसा तब किया जाता है जब कोई रैसलर या टीम लम्बे ब्रेक के बाद आती है। ब्रेक के बाद जब शो वापस शुरू हुआ तब तक उनका आधा मैच हो चुका था। नंबर एक कंटेंडर्स वाली टीम को इस तरह का मौका मिलना दुःखद था।