...dive साइन
अगर रात के सबसे अच्छे साइन के लिए कोई पुरुस्कार होता तो जीत इस आदमी की होती। अगर कोई दर्शक ऑनलाइन स्मैकडाउन लाइव के रात का विश्लेषण कर रहा होगा, उसे पता चलेगा कि उस रात रैंडी ऑर्टन के साथ कितना ड्रामा हुआ। रैंडी ऑर्टन द्वारा किया गया बदनाम रीट्वीट जिसमें उन्होंने एक इमेज के साथ लिखा "Rip Roger" उसपर दर्शकों ने प्रतिक्रिया देते हुए एक नया कैचफ्रेज तैयार किया है:“...dive”। दर्शक ऑर्टन के इस नए कैचफ्रेज को कैमरे के सामने लेकर आ गए। उनमें इतना धैर्य था कि वो पूरे शो के दौरान रैंडी के मेन इवेंट तक इसे पकड़ कर बैठे रहे। फिर मैच के समय तब रैंडी ऑर्टन और बैरन कॉर्बिन रिंग में घोम रहे थे, तब ऑर्टन द्वारा किया गया ट्वीट बैकड्राप में दिखा। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor