WWE SmackDown लाइव, 2 मई 2017: शो पर हुई 5 गलतियां

IMG_20170504_061442

स्मैकडाउन लाइव शो बीत चुका है और हम कह सकते हैं कि ये एक कमाल का शो था। हालांकि इसका कोई भी मैच मंडे नाईट रॉ के मेन इवेंट की बराबरी का नहीं था, लेकिन सभी सेगमेंट अच्छे थे। केविन ओवन्स ने अपना यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप वापस जीता, महिलाओं के टैग टीम मैच और ब्रीजंगो का सेगमेंट शो का दिलचस्प हिस्सा था। शो की इतनी तारीफ के बावजूद भी शो पूरी तरह से परफेक्ट नहीं था। शो के दौरान रैसलर्स से काफी गलतियां हुई और हम यहां पर उन्ही गलतियों का जिक्र आपसे करने जा रहे हैं। इन गलतियां से अनाउंसर्स भी नहीं बच पाएं। ये रही इस हफ्ते कर स्मैकडाउन लाइव पर हुई 5 गलतियां:

Ad

#5 जिंदर और स्ट्रांग स्टाइल

बैकलैश पर रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपिनशिप मैच में जिंदर महल को ताकतवर दिखाई देना है और इसी वजह से उनकी बुकिंग सैमी जेन के खिलाफ की गई थी। ये एक अच्छी चाल थी क्योंकि सैमी एक अच्छे रैसलर हैं और उनके खिलाफ मैच लड़कर जिंदर को बहुत फायदा हुआ। लेकिन दुर्भाग्य से अंडरवर्ल्ड के अंडरडॉग को इस मैच में दांतों में चोट लग गयी। जब जिंदर महल का कंधा सैमी जेन के चेहरे पर लगा तब मंडे नाईट रॉ पर जैफ हार्डी के साथ हुई घटना ताजा हो गयी। यहां पर किसी पंच का इस्तेमाल तो नहीं हुआ लेकिन हमला जोरदार था। JBL के अनुसार हमला अच्छा नहीं था, लेकिन असरदार ज़रूर था। #4 पुराने दिनों की ओर वापसी IMG_20170504_060339 कुछ चीज़ें नहीं बदलती। उदहारण के तौर पर JBL और उनके किरदार की भूमिका। ऐडिन इंग्लिश की सिंगल्स में हार और फिर क्रिस जैरिको के लिस्ट में एक और एंट्री हुई। बैरोन सक्सटों ने कहा कि मैच हारने वाले को काउंसलिंग की ज़रूरत है। फिर जॉन ने कहा कि वो बैरोन सक्सटों को रोते हुए देखना चाहते हैं। मैरो रानॉलो के हिसाब से इसे देखें तो JBL ने यहां पर गलत निर्णय लिया था। हम उम्मीद कर रहे हैं कि यहां पर उन्होंने "ब्रेडशॉ को निकाल दो" की चैंट्स नहीं सुनी। #3 नाओमी बनाम नाओमी? IMG_20170504_060454 टॉम फिलिप्स की जुबानी जंग हुई जिसके बाद वो फिर JBL ने कहा कि वो बैरोन सक्सटों को रोते हुए देखना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने पिछले हफ्ते विमेंस चैंपिनशिप मैच का एक क्लिप दिखाया जिसमें नटिलिया, टमीना, कर्मेला और जेम्स एल्सवर्थ की वजह से शार्लेट की हार हुई। उन्होंने बोलते हुए गलती की और कहा नाओमी ने नाओमी को चुनौती दे दी और ऐसा होना बिल्कुल संभव नहीं है। यहां पर मजेदार बात ये है कि महिलाओं के नए हील स्टेबल जिसमें एल्सवर्थ भी हैं, वो अपने आप को द वेलकमिंग कमिटी कहते हैं। ये बिल्कुल शुरुआती दिनों के DX या फोर हॉर्समेन की तरह है। उम्मीद है कि ये बढ़ेंगे और शायद द सोशल आउटकास्ट की तरह उनका अंत हो जाये। #2 आम इंसान की तरह टीवी देखना IMG_20170504_061329 रैसलर्स द्वारा टीवी पर दूसरे रैसलर्स के मैच देखना थोड़ा अजीब होता है। इसका उल्लेख ज्यादा नहीं हुआ, लेकिन ये बहुत ही मजेदार होता है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन डॉल्फ ज़िगलर के साथ तीन चेहरे टीवी मॉनिटर पर नज़रें गड़ाएं हुए थे। सभी की नजरें स्क्रीन पर थी। ये WWE रोस्टर के लिए कोई बड़ी उपलब्धि नहीं थी। हम उम्मीद करते हैं कि वो आगे से एंट्रेंस रैंप की ओर नज़रें गड़ाएं न बैठ जाएं। #1 गलत टोरोंडो DDT IMG_20170504_060157 सैमी जेन के ऊपर जीत जिंदर महल के लिए अच्छी शुरुआत है, लेकिन फिर इससे उन्हें एक नुकसान भी हुआ। मैच के आखरी समय मे सैमी जेन ने इस गलत टोरोंडो DDT का इस्तेमाल किया। सैमी का हाथ जिंदर के गर्दन पर पूरी तरह से नहीं गया और ये गलती साफ दिखाई दी। इसके अलावा सिंह भाईयों ने जिंदर को हेलूवा किक से बचाया और इस बीच सैमी लड़खड़ा गए। ये कोबरा क्लच का सेट उप था जिसकी मदद से जिंदर महल ने जीत दर्ज की। मैच वैसे अच्छा था लेकिन गलत DDT मैच का मुख्य केंद्र रहा। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications