Ad
कुछ चीज़ें नहीं बदलती। उदहारण के तौर पर JBL और उनके किरदार की भूमिका। ऐडिन इंग्लिश की सिंगल्स में हार और फिर क्रिस जैरिको के लिस्ट में एक और एंट्री हुई। बैरोन सक्सटों ने कहा कि मैच हारने वाले को काउंसलिंग की ज़रूरत है। फिर जॉन ने कहा कि वो बैरोन सक्सटों को रोते हुए देखना चाहते हैं। मैरो रानॉलो के हिसाब से इसे देखें तो JBL ने यहां पर गलत निर्णय लिया था। हम उम्मीद कर रहे हैं कि यहां पर उन्होंने "ब्रेडशॉ को निकाल दो" की चैंट्स नहीं सुनी।
Edited by Staff Editor