Ad
टॉम फिलिप्स की जुबानी जंग हुई जिसके बाद वो फिर JBL ने कहा कि वो बैरोन सक्सटों को रोते हुए देखना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने पिछले हफ्ते विमेंस चैंपिनशिप मैच का एक क्लिप दिखाया जिसमें नटिलिया, टमीना, कर्मेला और जेम्स एल्सवर्थ की वजह से शार्लेट की हार हुई। उन्होंने बोलते हुए गलती की और कहा नाओमी ने नाओमी को चुनौती दे दी और ऐसा होना बिल्कुल संभव नहीं है। यहां पर मजेदार बात ये है कि महिलाओं के नए हील स्टेबल जिसमें एल्सवर्थ भी हैं, वो अपने आप को द वेलकमिंग कमिटी कहते हैं। ये बिल्कुल शुरुआती दिनों के DX या फोर हॉर्समेन की तरह है। उम्मीद है कि ये बढ़ेंगे और शायद द सोशल आउटकास्ट की तरह उनका अंत हो जाये।
Edited by Staff Editor