WWE SmackDown लाइव, 9 मई 2017: शो पर हुई 5 गलतियां

cn_sjw-vuaad7sv-1494384866-800

स्मैकडाउन लाइव ने वापस साबित कर दिया कि वो मंडे नाईट रॉ से बेहतर है। मुख्य इवेंट में छह रैसलर्स के बीच हुआ टैग टीम मैच मजेदार था और फैशन पुलिस का सैगमेंट भी हंसानेवाला था। विमेंस डिवीज़न ने नया मोड़ लिया तो वहीं दो पूर्व वायट फैमिली सदस्यों को आपस मे भिड़ते देखने मे मजा आया। मंगलवार रात के शो पर कई चीजें देखने लायक थी। लेकिन फिर हमेशा की तरह शो पर कई चीजें ऐसी थी जो गलत हो गयी। यहां पर हम ऐसे ही शो के दौरान हुई कुछ अनचाही घटनाओं का जिक्र करेंगे:


#5 स्मैकडाउन?

गलतियों की शुरुआत हम ये कहकर करेंगे कि शो का नाम स्मैकडाउन लाइव है। इसे पहले केवल स्मैकडाउन कहा जाता था, लेकिन फिर विंस मैकमैहन और उनकी कंपनी इस शो को मंगलवार रात को लाइव दिखाने लगे तो शो का नाम बदला गया। इस बार का स्मैकडाउन लंदन के O2 एरीना से दिखाया गया और इस वजह से ये शो लाइव नहीं था। लंदन और अमेरिका के टाइम जोन में फर्क है। इसे दिखाने में देरी हुई थी, वैसे रॉ भी एक लाइव शो है और उसे भी दिखाने में देरी हुई। इसलिए यहां पर हम शो के टाइटल में से लाइव किनारे कर रहे हैं। #4 इसे एडिट नहीं किया गया IMG_20170511_075913 स्मैकडाउन लाइव में डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ शिंस्के नाकामुरा का बिल्ड अप धीरे धीरे बढ़ रहा है। दोनों के बीच मे थोड़ी हाथापाई हुई लेकिन उसके पहले ज़िगलर ने कहा कि कैसे उनके काम की कोई तारीफ नहीं करता। दर्शकों ने उनके साथ जैसा व्यवहार किया उसके उल्ट उन्होंने नाकामुरा का स्वागत किया जिन्होंने अब तक मुख्य रोस्टर में रैसलिंग तक नहीं कि है। वैसे, जैसे उन्होंने बात की ऐसा लगा कि नाकामुरा ने आज तक कभी WWE में रैसलिंग नहीं कि है। लंदन के दर्शकों ने उनकी गलती को तुरंत सही किया। डॉल्फ जिगलर ने एक अच्छे हील के रूप में उन्हें बताया कि NXT चैंट को एडिट कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यहां पर पोस्ट प्रोडक्शन से गलती हुई या फिर इसे जानबूझकर ऐसा रखा गया, इसके बारे में हमे पता नहीं। लेकिन डॉल्फ ने इसकी कल्पना नहीं कि होगी। #3 टेक और टूक IMG_20170511_075852 ओपनिंग प्रोमो में जिंदर महल WWE चैंपियन से कुछ बातें साफ कर देना चाहते थे। उन्होंने रैंडी ऑर्टन से कहा कि वो उनसे कुछ लेंगे नहीं, बल्कि उसे चुरा लेंगे। जिंदर द्वारा यहां पर "टेक" और फिर "टूक" को लेकर हुई गलती से उनकी लाइन फीकी पड़ गयी। दोनों शब्द एक ही है, लेकिन उसमें केवल उसके समय का अंतर है। #2 एक गलत ग्राफ़िक्स IMG_20170511_080014 पिछले कुछ महीनों से क्रिस जैरिको और केविन ओवन्स के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप कई बार बदली जा चुकी है। हाल ही में पिछले हफ्ते नहीं चैंपियन क्रिस जैरिको से केविन ओवन्स ने ख़िताब जीत लिया। केवल बैकलैश पर दोनों के बीच ख़िताब नहीं बदले गए थे। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि अब तक बैकलैश हुआ ही नहीं। लेकिन फिर स्क्रीन पर ग्राफिक्स वालों ने गलती कर दी। #1 सैमी जेन के नाक से खून IMG_20170511_080105 स्मैकडाउन के मेन इवेंट में छह रैसलर्स के बीच टैग टीम मैच देखी गयी। एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन और सैमी जेन का सामना हील जिंदर महल, केविन ओवन्स और बैरन कॉर्बिन से हुआ। अगर आपने ध्यान दिया हो तो मैच के अंत मे सैमी जेन के नाक से खून बहने लगता है। जिंदर महल ने US चैंपियन को टैग करते हुए जेन को कोने में दबाए रखा। ओवन्स ने वहां पर किक्स मारने शुरू कर दिए, हालांकि वो ऐसा करना नहीं चाहते थे। यही किक जेन के चेहरे पर जा लगी और खून बहने लगा। वैसे यहां पर जेन को हल्की से चोट लगी। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications