स्मैकडाउन लाइव में डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ शिंस्के नाकामुरा का बिल्ड अप धीरे धीरे बढ़ रहा है। दोनों के बीच मे थोड़ी हाथापाई हुई लेकिन उसके पहले ज़िगलर ने कहा कि कैसे उनके काम की कोई तारीफ नहीं करता। दर्शकों ने उनके साथ जैसा व्यवहार किया उसके उल्ट उन्होंने नाकामुरा का स्वागत किया जिन्होंने अब तक मुख्य रोस्टर में रैसलिंग तक नहीं कि है। वैसे, जैसे उन्होंने बात की ऐसा लगा कि नाकामुरा ने आज तक कभी WWE में रैसलिंग नहीं कि है। लंदन के दर्शकों ने उनकी गलती को तुरंत सही किया। डॉल्फ जिगलर ने एक अच्छे हील के रूप में उन्हें बताया कि NXT चैंट को एडिट कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यहां पर पोस्ट प्रोडक्शन से गलती हुई या फिर इसे जानबूझकर ऐसा रखा गया, इसके बारे में हमे पता नहीं। लेकिन डॉल्फ ने इसकी कल्पना नहीं कि होगी।