ओपनिंग प्रोमो में जिंदर महल WWE चैंपियन से कुछ बातें साफ कर देना चाहते थे। उन्होंने रैंडी ऑर्टन से कहा कि वो उनसे कुछ लेंगे नहीं, बल्कि उसे चुरा लेंगे। जिंदर द्वारा यहां पर "टेक" और फिर "टूक" को लेकर हुई गलती से उनकी लाइन फीकी पड़ गयी। दोनों शब्द एक ही है, लेकिन उसमें केवल उसके समय का अंतर है।
Edited by Staff Editor