स्मैकडाउन के मेन इवेंट में छह रैसलर्स के बीच टैग टीम मैच देखी गयी। एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन और सैमी जेन का सामना हील जिंदर महल, केविन ओवन्स और बैरन कॉर्बिन से हुआ। अगर आपने ध्यान दिया हो तो मैच के अंत मे सैमी जेन के नाक से खून बहने लगता है। जिंदर महल ने US चैंपियन को टैग करते हुए जेन को कोने में दबाए रखा। ओवन्स ने वहां पर किक्स मारने शुरू कर दिए, हालांकि वो ऐसा करना नहीं चाहते थे। यही किक जेन के चेहरे पर जा लगी और खून बहने लगा। वैसे यहां पर जेन को हल्की से चोट लगी। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor