Ad
मिकी फोले का परिवारिक रिएटलटी शो होली फोले कभी भी WWE नेटवर्क के लिए अच्छा नहीं रहा। 9.99 स्ट्रीमिंग सर्विस पर प्रसारित होने वाले इस शो में कुछ नया दिखाने की कोशिश की जाती है। बहरहाल, इस फैन ने साइन लेकर दर्शकों के बीच जाकर पीटने को कहा। इसमें श्रीमती फोले के बेटे के लिए कोई खास भविष्यवाणी नहीं थी। किसी समय अगर कोई कहता है कि वो कोई खास शो देखता है तो ये बुरी बात है, वह भी तब, जब बात एक उक्त साइन की हो। मतलब साफ है कि लोग इस शो को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं हैं। एज और क्रिसमस शो की तुलना में धूआं इस शो में छोड़ा जाता है। इसे देखकर लगता नहीं कि होली फोले के दूसरे सीज़न को लेकर दर्शक ज्यादा उत्सुकता दिखाएंगे।
Edited by Staff Editor